चाईबासा, अगस्त 1 -- चाईबासा। जिले में आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की प्रतिनिधि सुचिस्मिता सेनगुप्ता ने बैठक की। बैठक में बताया गया कि आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य प्रशिक्षित अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और सर्मथकों के माध्यम जनजातीय क्षेत्रों में अंतिम बिंदु तक शासन और समावेशी सेवा वितरण को सृदृढ़ बनाना है। इस मिशन के अन्तर्गत जिले में कुल-18 प्रखण्डों के आदिवासी बहुल ग्रामों में अभिसरण के माध्यम से महत्वपूर्ण सेवाओं यथा-आवास, सड़क, पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अजीविका की संतृप्ति किया जाना है। इसके क्रियान्वयन के लिए विभिन्न स्तर पर समितियों का गठन किया जाना है, जिससे जनजातीय विकास प्राथमिकताओं के अनुरूप वास्तविक समय में निगरानी, शिकायत समाधान, अभिसरण, योजना और डेटा-आधारित निणय लेने में सहायता प्रा...