जामताड़ा, अक्टूबर 7 -- नारायणपुर। प्रखंड कार्यालय नारायणपुर के सभागार में सोमवार को बीडीओ देवराज गुप्ता की अध्यक्षता में यादि कर्मयोगी अभियान के तहत रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम की बैठक हुई। बैठक में अभियान की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और गांव स्तर पर पारदर्शी एवं उत्तरदायी शासन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना और ग्रामीणों को जागरूक करना है। इसके लिए प्रचार-प्रसार और स्थानीय स्तर पर लोगों को अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए गए। मौके पर अमरेंद्र झा, अजीत ओझा, प्रशांत दुबे, अनील चौधरी, मेघलाल रजक, सामंतो दास सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...