लोहरदगा, जनवरी 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। वीर शिवाजी चौक लोहरदगा स्थित झखरा कुम्बा में बुधवार को लोहरदगा राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की बैठक प्रार्थना सभा जिला समिति जिलाध्यक्ष सोमदेव उरांव की अध्यक्षता में हुई। इसमें पूर्व शिक्षामंत्री गीताश्री उरांव शामिल रहीं। बैठक में पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध और न्याय की मांग को लेकर 17 जनवरी को सम्पूर्ण झारखंड बंद पर चर्चा की गई। समस्त पारंपरिक एवं आदिवासी संगठन की ओर से कहा गया है कि पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड के सभी दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और कड़ी सजा, पीड़ित परिवार को तत्काल उचित मुआवजा और सुरक्षा प्रदान, भूमि माफिया पर विशेष जांच दल-एसआईटी गठित हो, सीएनटी-एसपीटी एक्ट का सख्ती से पालन, पेसा कानून को मजबूत बनाने, ग्राम सभाओं को वास्तविक अधिकार, आदिवासी कार्यकर्ताओं और नेता...