जमशेदपुर, सितम्बर 6 -- भादो एकादशी पर सीतारामडेरा स्थित आदिवासी उरांव समाज समिति ने वार्षिक खेलकूद सह मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल अमरप्रीत सिंह काले ने समाज को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदिवासी समाज सदैव राष्ट्र की धड़कन रहा है और जब भी देश को आवश्यकता पड़ी, इस समाज ने राष्ट्र की अस्मिता और स्वाभिमान की रक्षा हेतु बलिदान दिया है। काले ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को नमन किया और खेलकूद में शामिल उरांव समाज के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आयोजन समिति के जिलाध्यक्ष राकेश उरांव, सचिव गंगाराम तिर्की, कोषाध्यक्ष रामू तिर्की, बबलू खलको सहित पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...