चक्रधरपुर, दिसम्बर 10 -- सोनुवा के उड़नचौका स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में बनाये गये आदिवासी संग्रहालय का स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थाना प्रभारी शशिबाला भेंगरा ने समारोह का उदघाटन किया। मौके पर उन्हें तीर-धनुष देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपनी परम्पराओं को याद रखने के साथ अपनी पुर्वजों द्वारा उपयोग में लाये जा रहे सामग्रियों को सहज कर रखनी होगी। जो हमारे आने वाली पीढ़ी इसे देख-समझ कर अपनी इतिहास को याद रख सके। मौके पर उन्होंने आदिवासी संग्रहालय का अवलोकन कर संग्रहालय की देख-रख करने वालो की प्रशंसा की। मौके पर पारम्परिक तरीके से थाना प्रभारी शशिबाला भेंगरा का स्वागत किया गया। इस दौरान पारम्परिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। मौके पर पोड़ाहाट पंचायत मुखिया जोसेफ मु...