चाईबासा, मई 23 -- चाईबासा। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने कहा है कि झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार आदिवासी विरोधी है। इस सरकार के कार्यकाल में विशेष कर आदिवासी मां-बहनों की इज्जत सुरक्षित नहीं है। रोज अख़बार की सुर्खियों में ये खबरें रहती हैं। अभी हाल ही में बोकारो में नारायणपुर में एक आदिवासी बेटी के साथ एक दरिंदे ने जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। युवती ने अपनी बहादुरी से उससे लड़ कर अपने साहस से उसके प्रयास को सफल नहीं होने दिया। घटना की जानकारी पाकर गांव वालों ने उसे खोजा और गुस्से में आकर उसे पीटा। बाद में उसकी मौत हो गई। इस मामले में हेमंत सरकार ने दरिंदे को मुआवजा दिया, लेकिन हमारी पीड़ित आदिवासी बेटी को कुछ नहीं दिया और न सरकार की ओर से कोई उससे मिलने आया। गागराई ने कहा कि यह सरकार वोट बैंक और तुष...