बोकारो, जुलाई 27 -- आदिवासी विकास मंच की ओर से आगामी 9 अगस्त को जैनामोड़ बाबा तिलक मांझी चौक में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मंच के अध्यक्ष अमित सोरेन ने बताया इस कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पंचायत के आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक ड्रेस पहनकर गाजे बाजे के साथ पहुंच कर अपनी एकता दिखाएंगे। बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह , विशिष्ट अतिथि झामुमो के जिलाध्यक्ष डॉ रतन लाल मांझी व झारखंड श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष मोहन मुर्मू होंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए जन जागरण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...