गिरडीह, सितम्बर 14 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के बरमसिया-2 पंचायत के तिलोबोनी गांव स्थित फुटबाल मैदान में शनिवार दोपहर आदिवासी युवा मंच की तीसरी वर्षगांठ पर एक दिवसीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड के उप प्रमुख किशोर मुर्मू, मुखिया संघ के अध्यक्ष दशरथ किस्कू, जिला परिषद सदस्या हेंगामुनि मुर्मू सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों और युवा मंच के सदस्यों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित करके की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्या हेंगामुनि ने कहा कि आदिवासी युवा मंच के द्वारा समाज के युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। आदिवासी युवा मंच क्षेत्र में बेहतर सामाजिक कार्य कर रहा है। उन्होंने समाज के युवाओं को संगठन में जुड़ने के लिए प्रेरित किया। मुखिया संघ ...