रांची, दिसम्बर 5 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन के बाहर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासी समाज की भावनाओं का सम्मान भी जरूरी है। महागठबंधन ने सरना धर्म कोड का प्रस्ताव केंद्र सरकार को पहले ही भेज दिया है, लेकिन वह अभी तक लटका है। अब सवाल यह है कि केंद्र सरकार आदिवासी हितों की बात करेगी या सरना कोड लागू करने उनके अस्तित्व को मान्यता देगी। दीपिका ने कहा कि यह शीतकालीन सत्र जनहित के सवालों का सत्र है। विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के विधायकों की चिंताएं स्पष्ट हैं। महत्वपूर्ण विधेयक और अनुपूरक बजट आएंगे, जिन पर मजबूती से चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...