चक्रधरपुर, सितम्बर 29 -- सोनुवा, संवाददाता सोनुवा के आदिवासी समुदायों के द्वारा आदिवासियों को जागरुक व एकजुट करने के लिए आदिवासी बचाव समिति का गठन करेंगे। यह निर्णय रविवार को सोनुवा के आदिवासी कला संस्कृति भवन में बैठक लिया गया। बैठक की अध्यक्षता उदय चन्द्र पुर्ती ने किया। बैठक में सोनुवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आदिवासी समुदाय के लोग व युवा शामिल हुए। बैठक में आदिवासी बचाव समिति में सभी पंचायतों के आदिवासी समुदाय के लोगों को जोड़ने के लिए चर्चा किया गया। मौके पर पंचायतों को अलग-अलग ग्रुप में बांट कर एक-एक टीम बनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें लोजों, पोड़ाहाट व गोलमुंडा पंचायत का एक टीम। इसके अलावा देवांवीर व भालुरुंगी पंचायत। गोविंदपुर व आसनतालिया पंचायत। बारी व बोयकेड़ा पंचायत। सोनापोस व बालजोड़ी पंचायत का एक-एक टीम बनाया जाएगा। आदिवासी...