घाटशिला, अक्टूबर 6 -- पोटका, संवाददाता। आदिवासी भूमिज समाज की बैठक रविवार को गंगाडीह पंचायत के दाड़ियासाई में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भूमिज समाज के सैकड़ों लोग 9 अक्तूबर को जमशेदपुर में आयोजित होनेवाली आदिवासी बचाओ रैली में भाग लेंगे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भूमिज समाज के मांग के विरुद्ध कुड़मी समाज को आदिवासी सूची में शामिल करने के सभी निर्णय का विरोध किया जाएगा। भूमिज समाज के लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार के दबाव में राज्यपाल संविधान के अनुच्छेद 342 के तहत अनुशंसा कर सकती है। उन्होंने कहा कि भूमिज समाज का यह मत है कि कुड़मी समाज आदिवासी नहीं है। इसलिए कुड़मी समाज के किसी भी मांग को स्वीकार नहीं किया जा सकता। भूमिज समाज के लोगों ने कहा कि केंद्र की जुमला सरकार के इशारे पर राज्यपाल टीआरआई रिपोर्ट कुड़मी समुदाय के ...