पिथौरागढ़, अगस्त 9 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर लगाया। शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी भागीचौरा पहुंची। इस दौरान सचिव ने कहा कि जो आदिवासी सामाजिक,आर्थिक,न्यायिक मुख्यधारा से वंचित है, उनका संरक्षण व उनकी पहचान कर उनके अधिकारों की रक्षा करना सबकी जिम्मेदारी है। कहा कि कार्यक्रम के जरिए जनजातीय समुदायों के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ उनकी पारंपरिक कला,कृषि,वन उत्पाद और हस्तशिल्प को बढ़ावा देना है। बाद में विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों को पैम्पलेट वितरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...