हजारीबाग, जुलाई 21 -- चौपारण, प्रतिनिधि । बरही विधायक मनोज यादव ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आदिवासी बहुल कठम्बा, आदिवासी टोला पहुंचे। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि पिछले तीन महीने से उनका ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है, जिससे पूरे टोले में बिजली आपूर्ति बाधित है। समस्या सुनते ही विधायक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल अधीक्षण अभियंता से दूरभाष पर संपर्क साधा और उन्हें 24 घंटे के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया। विधायक ने इस दौरान ग्रामीणों से उनकी अन्य समस्याओं के बारे में भी पूछा। ग्रामीणों ने सड़क और पानी की किल्लत से अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...