रांची, जनवरी 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। आदिवासी जनपरिषद की प्रेस वार्ता सोमवार को करम टोली स्थित केंद्रीय धुमकुड़िया में आयोजित की गई। इस दौरान परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने रांची जिला (ग्रामीण) के आदिवासियों की सामाजिक, धार्मिक और पारंपरिक जमीनों की अवैध लूट पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इन जमीनों को तत्काल भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि आदिवासी जनपरिषद अब स्वयं पारंपरिक और सामाजिक जमीनों को चिह्नित करेगी और उन्हें बचाने के लिए दखल दिहानी (कब्जा दिलाने) का अभियान चलाएगी। प्रेमशाही मुंडा ने विशेष रूप से रातू अंचल का मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि एक नेता द्वारा गुडना महली की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। परिषद ने आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की और चेताव...