चक्रधरपुर, अक्टूबर 10 -- सोनुवा, संवाददाता। कुड़मी/महतो को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने की मांग के विरुद्ध प्रस्तावित सांकेतिक आदिवासी जनआक्रोश रैली 18 अक्तूबर शनिवार को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में जनजागरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। गुरुवार को सोनुवा प्रखंड अंतर्गत भालुरूंगी पंचायत के रेंगाड़बेड़ा तथा बालजोड़ी पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित की गईं। बैठक में स्थानीय ग्रामवासियों और आदिवासी समाज के वरिष्ठजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उपस्थित बैठक को संबंधित करते हुए डॉ दिनेश चंद्र बोयपाई ने कहा कि आदिवासी समुदाय अपने अस्तित्व,अस्मिता और संवैधानिक अधिकारों से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे अपने समाज में बाहरी आक्रमण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं महेंद्र जामुदा ने कहा कुरमी ना पहले आदिवासी था ना अब है और ना ही भवि...