पूर्णिया, फरवरी 8 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के बीरपुर पंचायत के मनरेगा भवन के समीप आदिवासी समाज के असहाय लोग बिहार सरकार के जमीन पर घर बना कर किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं। उक्त स्थल पर पंचायत सरकार भवन निर्माण होने का हवाला देते हुए घर हटाने की बात कही जा रही है। मामले में माकपा जिला सचिव सह जीप सदस्य राजीव सिंह ने कहा कि बीरपुर मनरेगा भवन के समीप कुछ आदिवासी परिवार के लोग बिहार सरकार के जमीन पर घर बना कर रह रहे हैं। जिन्हें पंचायत सरकार भवन निर्माण के नाम पर खाली करने के लिए बोला जा रहा है। जबकि यह जमीन बिहार सरकार है और पहले से गड्ढा था। इसमें आदिवासियों ने वर्षों से मिलकर धीरे-धीरे इस गड्ढा को भरा, जंगल साफ किया और अब कुछ लोग घर बनाकर वहां रह रहे हैं। उक्त स्थल से थोड़ी ही दूरी पर सुंदरी पोखर है जहां...