चक्रधरपुर, अगस्त 25 -- चक्रधरपुर।आदिवासी कुड़मी समाज पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति की एक बैठक आगामी 27 अगस्त को होगी। यह बैठक चक्रधरपुर के राखा आसनतलिया स्थित शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन में होगी। इसकी जानकारी जिला उपाध्यक्ष रत्नाकर महतो ने दी है। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी दिनों में होने वाले रेल टेका(रेल चक्का जाम आन्दोलन) पेसा कानून और 2026 में होने वाले जातीय जनगणना को लेकर चर्चा की जायेगी। बैठक में जिला के सभी पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के अध्यक्ष/सचिव, ग्राम समिति के अध्यक्ष/सचिव सदस्य सहित समाज और संगठन को लोग शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...