सिमडेगा, नवम्बर 27 -- बानो, प्रतिनिधि। आदिवासी एकता मंच के बैनर तले गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली गई। रैली जयपाल सिंह मैदान से मुख्य पथ से बिरसा चौक पहुंची। जहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बिरसा चौक पर जिप सदस्य बिरजो कुंडलना प्रमुख सुधीर डांग ने रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। प्रमुख सुधीर डांग ने कहा कि झारखंड के बने 25 साल हो गए लेकिन अभी कोई भी विधायक या सांसद आदिवासी के हित की बात नहीं किया है। एकता मंच के अध्यक्ष आनंद मसीह टोपनो के कहा लोहार चिक बड़ाइक का जाति प्रमाण पत्र निर्गत होने में परेशानी हो रही है, इसके अलावा महतो कुर्मी के अलावा अन्य कई जाती आदिवासी में शामिल होने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में र...