जमशेदपुर, अगस्त 9 -- विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित "आदिवासी अधिकार महारैली" की शुरुआत शनिवार को नेशनल हाइवे स्थित श्रीघुटु फुटबॉल मैदान से हुई। कार्यक्रम की शुरुआत में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनके योगदान को नमन किया।रैली की शुरुआत बाइक रैली के रूप में हुई, जो गौड़गोड़ा हाट मैदान पहुंची। यहां से बाइक रैली पैदल रैली में परिवर्तित हो गई। पैदल रैली बाबा तिलकामांझी चौक, डिमना तक गई, जहां तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और एक संक्षिप्त सभा का आयोजन हुआ। इसके बाद रैली पुनः गौड़गोड़ा हाट मैदान लौटकर समाप्त हुई, जहां अंतिम सभा आयोजित की गई।सभा को संबोधित करते हुए आदिवासी एकता मंच के सुनील हेंब्रम ने कहा कि इस बार रैली को विशाल रूप दे...