दुमका, नवम्बर 15 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत गंगवारा पंचायत के मडगांवा गांव में गुरु बाबा मंतलाल मरांडी के उपस्थिति में महाकाराम पर्व मनाया गया। गुरु बाबा मंतलाल मरांडी ने बताया संथाल समाज समुदाय का संपूर्ण धार्मिक कथा का कार्यक्रम आयोजन श्रद्धा, भक्ति,सृष्टि कथा का बखान किया जाता है। लक्ष्मी हीन का अर्थ कोरम कोपाल फिर भी श्रद्धा भक्ति के साथ उसका धार्मिक स्थल तक और प्रत्येक घर-घर तक लाना इस प्रकार का सेवा भावना से प्रेरित करना है। तथा गांव के सभी घर-घर एवं सभी परिवारों ने गांव में स्थित मांझी थान में पूजा अर्चना किया और अपने परिवार के सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना किया गया। मौके पर उपस्थित मांझी हड़म सदलाल हेंब्रम, जोंक मांझी सनीलाल टुडू, कुरुम नायकी, गोड़ाईत जीतू मुर्मू, मुखिया श्यामलाल बास्की, सीरिल मरांडी, मुकेश मर...