बोकारो, सितम्बर 29 -- प्रतिमा स्थापित कर आज भी पूजा की जा रही है। इस साल भी पूजा कमेटी ने आकर्षक पंडाल व प्रतिमा का निर्माण कराया है। मां की प्रतिमा दुगदा बस्ती के मूर्तिकार जवाहर केवट ने बनाई है। पूजा समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शर्मा उर्फ मुन्ना ने बताया कि पूरी पूजा कमेटी आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है। इस साल विजयादशमी पर रावण दहन नहीं करने का निर्णय लिया गया है। आदिपल्ली में 1959 से हो रही है पूजा चंद्रपुरा। चंद्रपुरा में डीवीसी प्लांट की स्थापना के बाद डीवीसी से संबंधित लोगों ने कालोनी के भीतर आदि पल्ली में वर्ष 1959 पूजा की शुरूआत की जो आज तक जारी है। इसके बाद पश्चिम पल्ली में वर्ष 1969 से पूजा की शुरूआत हुई। यहां के थाना मैदान सेंट्रल जोन में वर्ष 1964 से प्रतिमा स्थापित कर पूजा की शुरूआत हुई है। इसके बाद डी टाइप पूर्वा पल्ल...