सोनभद्र, जुलाई 23 -- अनपरा,संवाददाता। सेपिएंट में एक भव्य इनवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न हाउसों के कप्तान, उप-कप्तान, प्रीफेक्ट्स, हेड बॉय/गर्ल तथा अन्य पदाधिकारियों को उनके पदों की गरिमा के साथ शपथ दिलाई गई। शुभारम्भ मुख्य अतिथि वाइस चेयरमैन राजलक्ष्मी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद पदाधिकारियों को बैज और सैश पहनाकर उनके पद सौंपे गए। हेड बॉय आदित्य सिंह (विज्ञान संकाय) हेड गर्ल - खुशी शर्मा (कॉमर्स संकाय) वाइस हेड बॉय - सुधीर (कक्षा 11 विज्ञान)वाइस हेड गर्ल - नैन्सी (कक्षा 11 कॉमर्स)। इसके अतिरिक्ता चारों हाउस की नेतृत्व टीम ने शपथ ली। स्पोर्ट्स कैप्टन (सीनियर) - नितिका (कक्षा 12, विज्ञान)स्पोर्ट्स कैप्टन (जूनियर) - गगनदीप (कक्षा 9) तथा अनुशासन प्रभारी - संजना (कक्षा 11, विज्ञान) रहे। प्रधानाचार्या रश्मि द्विवेदी ने...