रायबरेली, अप्रैल 22 -- रायबरेली, संवाददाता। बहुचर्चित आदित्य हत्याकांड की सुनवाई के बाद दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस पूरी हो गई। दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह ने फैसले के लिए तीन मई की तिथि नियत कर दी है। वर्ष 2019 में डी फार्मा छात्र आदित्य सिंह उर्फ रवि की हत्या हो गई थी। जिसमें सोमू ढाबा मालिक सुरेश यादव, सपा नेता आरपी यादव समेत 14 लोग आरोपी हैं। न्यायालय ने 16 सिंतबर 2022 को आरोप तय किए थे। इसके बाद उच्च न्यायालय ने एक याचिका की सुनवाई करते प्रतिदिन सुनवाई का आदेश जारी कर दिया था। इस मामले में प्रतिदिन सुनवाई होने लगी। सहायक शासकीय अधिवक्ता विवेक सिंह राठौर ने बताया कि सोमवार को दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस पूरी होने के बाद न्यायाधीश ने फैसले के लिए तीन मई की तिथि नियत कर दी है।

हिंदी हिन...