कोटद्वार, मई 15 -- नगर निगम के अंतर्गत भाबर क्षेत्र के हल्दूखाता स्थित यूनिकस एकेडमी में मां थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एकेडमी के सभी छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल द्वारा किए गए अवलोकन के बाद आदित्य शर्मा को विजेता घोषित किया गया। विद्यालय निदेशक अभय रावत ने कहा कि बच्चों ने कला के माध्यम से अपनी माताओं के प्रति अपनी भावनाओं को बखूबी प्रदर्शित किया था। इससे उनकी कलात्मकता का पता चलता है। प्रधानाचार्य मान सिंह सुब्बा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल बच्चों की न केवल कलात्मक प्रतिभा को निखारती हैं अपितु दुनिया के सबसे बड़े निस्वार्थ रिश्ते के लिए गहरी प्रशंसा भी पैदा करती हैं। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...