मधुबनी, अक्टूबर 13 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। झंझारपुर के शिक्षक दंपति के पुत्र आदित्य राज का चयन अंडर-23 बिहार क्रिकेट टीम में दूसरी बार हुआ है। आदित्य आल राउंडर हैं। इनके चयन से जिले सहित अनुमंडल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की लहर है। आदित्य के पिता शिक्षक दंपति अरुण कुमार, माता शिक्षिका इंदु ने पुत्र आदित्य के चयन के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव सहित तमाम पदाधिकारी और मधुबनी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी को धन्यवाद दिया है। पिता अरुण कुमार ने बताया कि आदित्य का चयन पिछले साल भी अंडर 23 टीम हुआ था और उससे पहले अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भी हुआ था। पिछले साल अंडर 19 में टूर्नामेंट दो बार नाबाद रहते हुए 180 रन एवं 17 विकेट लिया था। जिसमें एक बार पांच विकेट भी शामिल है। आदित्य का चयन आनंद गुजरात में सीके ना...