लातेहार, जून 4 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के राजद प्रखण्ड अध्यक्ष एक बार फिर आदित्य यादव को सर्वसम्मति से बनाया गया है। चुनाव प्रभारी देव वंश यादव और अनिल विश्वकर्मा की मौजूदगी में बाजार स्थित सामुदायिक भवन मे चुनाव के लिए बैठक हुई। बैठक में आदित्य यादव को राजद प्रखण्ड अध्यक्ष के लिए नाम प्रस्तावित किया गया। इसके बाद सर्वसम्मति से आदित्य यादव को राजद अध्यक्ष के लिए चुन लिया गया। चुनाव प्रभारी ने आदित्य यादव को बरवाडीह राजद प्रखण्ड अध्यक्ष पद पर चयन होने की घोषणा की। बता दे कि आदित्य यादव लगातार दूसरा बार राजद अध्यक्ष बनाये गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...