अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़। मंगलायतन विवि के मंगलायतन आयुर्वेद एंड रिसर्च सेंटर में फ्रेशर्स के स्वागत के लिए 'आरंभ फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। मिस्टर फ्रेशर आदित्य सिंह व मिस फ्रेशर का खिताब नव्या अनंत को मिला। वहीं मिस्टर वेल ड्रेस शुभम गुप्ता व मिस वेल ड्रेस स्मृति चुनी गईं। डा. अर्पित शाह, डा. अंकित लाकरा, डा. ऐश्वर्या बाबू, डा. प्रतिभा, तुषार अहमद, आयुष साहू, मुस्कान तिवारी, शिवांगी सौदे, विदुषी श्रीवास्तव, जाहिद खान, गौरव चैधरी, विवेक सारस्वत, अलवीरा सिद्दीकी, मुनीर अंजुम, डा. राजेश धाकड, डा. वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...