लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच आदित्य प्रताप सिंह के आतिशी अर्धशतक की बदौलत कूह स्पोर्ट्स क्लब ने हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में ट्रम्फ क्रिकेट अकादमी को 16 रनों के अंतर से हराया। जीसीआरजी मैदान पर मंगलवार को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कूह क्लब ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 182 रन बनाए। आदित्य प्रताप सिंह ने 30 गेंदों में तीन चौके, तीन छक्के जड़े और 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में ट्रम्फ अकादमी छह विकेट खोकर 166 रन ही जोड़ सकी। सौरभ शर्मा ने 45 रन बनाए। कूह की ओर से रूद्र प्रताप सिंह ने दो, अनिकेत, मो.शाहिद अंसारी, अभिषेक राय और नमन श्रीवास्तव ने एक-एक विकेट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...