बोकारो, नवम्बर 22 -- आदित्य आर्या को एनपी संध्याकालीन स्थानक महाविद्यालय परिवार ने शनिवार को सम्मानित किया। बोकारो के चीराचास स्थित एनपी संध्याकालीन स्नातक महाविद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि विनोद बिहारी महतो कोलांचल विश्वविद्यालय अंतर्गत कतरास कॉलेज कतरास में 18 नवंबर को आयोजित इंटर कॉलेज खेल महोत्सव में महाविद्यालय के सेशन 2024-28 के छात्र आदित्य आर्या ने पावरलिफ्टिंग में 622 एवं वेटलिफ्टिंग में 140 केजी भार उठा कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर एनपी संध्याकालीन स्थानक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आरएन शर्मा एवं शिक्षकों ने आदित्य आर्या को सम्मानित किया। एनपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव प्रमोद सिंह ने छात्र आदित्य आर्या की उज्जवल भविष्य की कामना की। आशीर्वाद देते हुए कहां...