किशनगंज, मई 21 -- पौआखाली। एक संवाददाता किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड स्थित सुशीला हरि महाविद्यालय तुलसिया के प्रोफेसर प्रो. विष्णुकांत झा के पुत्र आदित्य झा ने यूपीएससी 2024 की परीक्षा को पास कर 58 वां रैंक हासिल कर अपने परिवार सहित गांव समाज और पूरे सूबे का नाम रौशन किया है। बताते चले की उनका आईएफएस यानी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस कैडर में चयन हुआ है। आदित्य झा, किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के रसिया पंचायत अंतर्गत खानाबाड़ी ग्राम के निवासी हैं। आदित्य झा के इस महती सफलता से उनके माता पिता परिवार के अन्य लोग सहित पूरा गांव गौरवांवित महसूस कर रहा है। वही आदित्य के पिता प्रो. विष्णुकांत झा ने बताया कि आदित्य की प्राइमरी एजुकेशन उर्सलाइन कॉन्वेंट पूर्णियां से शुरु हुई, पांचवी की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैट्रिक तक की पढ़ाई डीएबी स्कूल पूर्णियां से पू...