रुद्रपुर, जून 1 -- किच्छा, संवाददाता। उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन की बैठक में आदित्य चौक का नाम राम नारायण सिंह रखने की मांग समेत विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। रविवार को संजीव सिंह के कार्यालय में आयोजित बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने आदित्य चौक का नाम स्वतंत्रता सेनानी राम नारायण सिंह एडवोकेट स्मृति द्वार रखने, सम्मान पेंशन चार हजार आठ सौ को बढ़ाकर दस हजार करने, दिवंगत सेनानियों की दूसरी पीढ़ी को सारी सुविधाएं प्रदान करने, स्वतंत्रता सेनानीयों के गांव को विशेष गांव का दर्जा देने, वर्ष 1950 से रहने वाले सेनानी परिवारों को मालिकाना हक देने की मांग का प्रस्ताव पारित किया। संजीव सिंह ने बताया कि बैठक में प्रस्तावित सभी मांगें डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजी जाएंगी। बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष मनोहर चन्...