गाजीपुर, जून 15 -- सादात। नगर के वार्ड तीन निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव के छोटे पुत्र आदित्य देव ने नीट क्वालीफाई करके परिजनों का नाम रोशन किया है। उसका आल इंडिया रैंक 12357 और ओबीसी रैंक 5292 है। उसने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल किया है। पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव और उनकी पत्नी रीता यादव के दोनों पुत्र एमबीबीएस डॉक्टर बनकर उनका नाम रोशन कर रहे हैं। इससे पहले बड़ा बेटा उत्कर्ष देव नीट क्वालीफाई करके डाक्टर बन चुका है। उसकी इस सफलता पर परिजनों और शुभेच्छुओं ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...