विकासनगर, अक्टूबर 6 -- विकासनगर, संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालीपुर देहरादून के कक्षा नौवीं के छात्र आदित्य सेमवाल का चयन वीनू मांकड अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अंडर-19 उत्तराखंड राज्य क्रिकेट टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता छह अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश शर्मा एवं समस्त शिक्षकगणों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरव का विषय है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड का पहला मुकाबला मुंबई के साथ लखनऊ में होगा। आदित्य सेमवाल के कक्षाध्यापक राहुल थापा ने उम्मीद जताई कि प्रतियोगिता में आदित्य सेमवाल का प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा। उन्होंने बताया कि आदित्य सेमवाल अंडर-17-19 स्कूल गेम्स के नेशनल में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...