आदित्यपुर, सितम्बर 23 -- आदित्यपुर फेज-2 स्थित अंजनी प्लास्ट इंडस्ट्रीज में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। यह कंपनी प्लास्टिक ग्लास बनाने का काम करती है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि दूर-दूर तक धुआं फैल गया। आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दमकल कर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने में सहयोग कर रहे हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक आग पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो सकी थी। किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान होने की आशंका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...