जमशेदपुर, मई 17 -- चक्रधरपुर मंडल के छोटे-बड़े स्टेशनों पर जल्द ही करीब दो दर्जन स्टॉल और रेस्टोरेंट खुलेंगे। दक्षिण पूर्व जोन मुख्यालय में गुरुवार को वाणिज्य और खानपान विभाग की आयोजित बैठक में यह आदेश जारी किया गया। इसके तहत आदित्यपुर स्टेशन पर 6 और टाटानगर के बर्मामाइंस गेट, कॉनकास एरिया एवं प्लेटफॉर्म पर 3 नए स्टॉल खोले जाएंगे। साथ ही, टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पिछले दो वर्षों से बंद पड़े स्टॉल को भी पुनः खोलने की योजना बनाई गई है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने और रेलवे का राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से ये पहल की जा रही है। वाणिज्य एवं खानपान विभाग को स्टेशनों और ट्रेनों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखने का निर्देश भी दिया गया है। लिट्टी-चोखा और धुसका बिक्री की योजना मंजूर वहीं, टाटानगर स्टेशन पर लिट्टी-चोखा और धुसका जैसे...