आदित्यपुर, जनवरी 4 -- आदित्यपुर, संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम समापन के बाद एक बार फिर फुटपाथ पर अतिक्रमण को लेकर विवाद गहराने लगा है। एमआईजी रोड पर फुटपाथ कब्जा कर ठेला व खोमचा लगाने की कोशिश से शनिवार शाम स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दुकानदार जहां दुकान लगाने पर अड़े रहे, वहीं कॉलोनी के लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम कई ठेला और खोमचा एमआईजी रोड फुटपाथ पर लगाए गए। जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी होने लगी। इसके विरोध में कॉलोनी की सैकड़ों महिलाएं और पुरुष मौके पर जुट गए और अतिक्रमण हटाने की मांग करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी के नेतृत्व में कॉलोनी वासी सड़क पर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में हस्तक्षेप किया। पुलिस ...