आदित्यपुर, फरवरी 12 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर के इमली चौक के पास मंगलवार को बाबा तिलका मांझी की जयंती मनाई गई। समाजसेवी रवींद्र बास्के के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान लोगों ने वीर तिलका मांझी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मौके पर माझी बाबा कुंजू माझी, झारखंड झामुमो केंद्रीय सदास्य गुरुचरण मुखी, युवा नेता रवीन्द्र बास्के, सकला मार्डी, झामुमो जिला कोषध्यक्ष मनोहर कर्मकार, शेख हसन, हरमोहन टुडू, शंकर किस्कू, बिक्रम किस्कू, सुधाकर हांसदा, दीपक सोरेन, अमित सोरेन, गोल्डी हांसदा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...