लखनऊ, सितम्बर 16 -- जीत के लिए जोर आजमाइश करते शतरंज के खिलाड़ी - 69वीं जनपदीय विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता लखनऊ, संवाददाता। सोहन लाल इंटर कॉलेज व क्वींस एंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज की देखरेख में 69वीं जनपदीय विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता क्वींस एंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधनाचार्य मनोज कुमार व प्रधानाचार्य बांके लाल मौर्य ने किया। इस प्रतियोगिता में आदित्य सिंह, नंदिनी, हरिओम ने अपने-अपने आयु वर्ग में बाजी मारी। बालक अंडर-14 में क्वींस कॉलज के प्रद्युम्म प्रथम, तूफान सिंह द्वितीय और नीतीश तृतीय रहे। बालिका वर्ग में प्रा.स्कूल मलूकपुर की वर्षा प्रथम, अनन्य द्वितीय और सगुन तृतीय रहे। अंडर 17 बालक वर्ग में जनता इंटर कॉलेज के आदित्य सिंह प्रथम, बाल निकुंज के उमंग द्वितीय और रामाधीन कॉलेज के अनुज चौरसिया...