नई दिल्ली, फरवरी 24 -- आदर जैन और अलेखा सावंत की शादी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही। अब इंटरनेट पर इसी शादी से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ डांस फ्लोर पर जमकर ठुमके लगा रही हैं। इस वीडियो में कुछ देर के लिए सैफ अली खान भी उनके साथ नजर आते हैं। सैफ अली खान अपनी पत्नी और साली को जॉइन जरूर करते हैं, लेकिन उनके साथ डांस करते नजर नहीं आते। ढोल की बीट पर आदर जैन ने भी अपनी कजिन बहनों को जॉइन किया।सैफ-करीना संग डांस फ्लोर पर दिखे सैफ वीडियो में करीना कपूर खान जहां गोल्डन वर्क वाली रेड साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं करिश्मा कपूर खान ने सिल्वर-गोर्डन वर्क वाली ब्राउनिश साड़ी पहनी थी। जहां करीना कपूर खान ने अपने बालों को इस लुक के साथ खुला रखा तो वहीं करिश्मा ने अपने बालों का जूड़ा बना...