प्रयागराज, जुलाई 31 -- प्रयागराज,उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल,और महिला व्यापार मंडल की बैठक मंडल जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी के नेतृत्व में बुधवार को सिविल लाइन स्थित उपाध्यक्ष पी केश्रीवास्तव के कार्यलय में संपन्न हुई।बैठक में संगठन की मजबूती प्रदान करने के लिए चर्चा हुई । और यह निर्णय लिया गया कि जिला एवं महानगर बजार वार सदस्यता अभियान चलाकर व्यापारियों को डोर टू डोर जोड़कर जिला एवं शहर के व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं को सुन कर और अधिकारियों से मिलकर हल कराने का काम बजार एवं जिले के पदाधिकारी करेंगे,इस बैठक में राजेंद्र केसरवानी ,भोलानाथ केसरवानी पप्पू, चन्द प्रकाश केशरी,शंकर लाल केशरवानी मधुकर, रजनी त्रिपाठी, भावना त्रिपाठी, स्वाति निरखी, मुकेश कनौजिया, राजेश श्रीवास्तव, सोनी कुशवाहा, उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...