रामगढ़, मई 28 -- केदला, निज प्रतिनिधि। झारखंड मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा सत्र 2024-25 में आदर्श मध्य सह उच्च विद्यालय केदला के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशित रहा। विद्यालय से कुल 88 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें प्रथम श्रेणी में 58 और द्वितीय श्रेणी में 30 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया है। तन्मय कुमार पासवान ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। वहीं सोनी कुमारी ने 85.6 प्रतिशत अंकर लाकर दूसरे और भुपेश कुमार प्रजापति ने 85 प्रतिशित अंक लाकर तृतीय स्थान, रीया कुमारी 82.2 प्रतिशत अंक के साथ चौथा, अभय कुमार 80.4 प्रतिशत अंक के साथ पांचवा, रीया भारती और पूजा कुमारी 80.2 प्रतिशत अंक के साथ छठा, 77.6 प्रतिशत अंक के साथ पूजा कुमारी सातवां, जुली कुमारी 77....