देवरिया, मई 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाहिलपार मंदिर परिसर में विधानसभा रामपुर कारखाना का पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन विधायक सुरेंद्र चौरसिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य एवं भाजपा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर का जीवन महिलाओं एवं सभी जनप्रतिनिधियों को राजनैतिक और सामाजिक सरोकारों से जोड़ने के लिए एक आदर्श हैं। विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में शत प्रतिशत सफलता के लक्ष्य के साथ मैदान में डटना होगा। सम्मेलन को भाजयुमो के पूर...