बुलंदशहर, मई 7 -- बुलंदशहर। आदर्श नमकीन के तेल का नमूना जांच में सुरक्षित पाया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग को मिली खाद्य नमूनों की जांच रिपोर्ट में 11 नमूने असुरक्षित और 11 नमूने अद्योमानक पाए गए हैं। विभाग की ओर से नोटिस जारी करने की तैयारी चल रही है। गौरतलब है कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लगभग दो माह पूर्व विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे थे। टीम ने बीती 5 मार्च को खुर्जा स्थित आदर्श नमकीन फैक्टरी पर छापेमारी की। टीम ने मौके पर गंदगी के बीच नमकीन बनते हुए पाया। मानक के अनुसार काम नहीं होने पर टीम ने नमकीन बनाने का काम रुकवा दिया। मौके से 56 टीन सोयाबीन रिफाइंड तेल के सीज किए थे। साथ ही बेसन, नमकीन, अजवाइन, मैदा, मूंगफली दाना, रिफाइंड सोयाबीन का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा था। प्रयोगशाला मे...