मैनपुरी, नवम्बर 10 -- बेवर। आदर्श जनता विद्यालय इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का रविवार को चुनाव हुआ। चुनाव के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष ग्याराम दीक्षित को दोबारा प्रबंधक व कस्बा के कुचलिया निवासी भानु प्रकाश तिवारी को अध्यक्ष चुना गया। वहीं अरविंद दीक्षित उपाध्यक्ष व राजेंद्र मिश्रा प्रसाद मिश्रा को उपप्रबंधक बनाया गया। वहीं राजवेंद्र मिश्रा कोषाध्यक्ष व विनोद दीक्षित, अजय दीक्षित, संजय त्रिवेदी, अजय कुमार दीक्षित, सुनील कुमार मिश्रा, वीना दीक्षित, पूजा देवी दीक्षित को प्रबंध समिति का सदस्य चुना गया। निर्वाचन अधिकारी रवींद्र बाबू दीक्षित ने पर्यवेक्षक सह जिला विद्यालय निरीक्षक रघुराज सिंह पाल की मौजूदगी में प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...