सहरसा, नवम्बर 26 -- कहरा। पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बरियाही में छात्रों द्वारा मंगलवार को आदर्श युवा ग्राम सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिप उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव, प्राचार्य डा. डी के झा, उप प्राचार्य नीलम कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डा. डी के झा आदर्श युवा ग्राम सभा जनभागीदारी को मज़बूत करने और छात्रों को ग्राम सभा सत्रों में शामिल करके सहभागी स्थानीय शासन को बढ़ावा देने की एक अग्रणी पहल है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष धीरेन्द कुमार यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोकतांत्रिक परंपरा मजबूत होती है। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों में दीक्षा आनंद को प्रथम, सोहम शिवम् को द्वितीय एवं विकास कुमार को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रद...