वाराणसी, मार्च 2 -- वाराणसी। खोजवां स्थित आदर्श पुस्तकालय में माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाली काव्य गोष्ठी 'आदर्श काव्य सरिता का आगाज फागुनी रस में पगी रचनाओं के साथ हुई। गोष्ठी के संरक्षक सूर्य प्रकाश मिश्र और अध्यक्ष डॉ विजय मिश्र 'बुद्धिहीन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि महेंद्र तिवारी 'अलंकार रहे। आरंभ में कवि विकास विदित ने सरस्वती वंदना की। इसके बाद लगभग सभी रचनाकारों ने वासंतिक माहौल पर केंद्रित रचनाएं पढ़ीं। परमहंस तिवारी 'परम, डॉ. वत्सला श्रीवास्तव, कंचन लता चतुर्वेदी, बीना त्रिपाठी, दिनेश दत्त पाठक, प्रसन्न मदन चतुर्वेदी, विकास विदिप्त, सिद्धनाथ शर्मा 'सिद्ध, गिरीश पांडेय, गणेश गंभीर, जयशंकर सिंह आदि ने काव्यपाठ किया। संचालन डॉ. नागेश शांडिल्य और धन्यवाद ज्ञापन परमहंस तिवारी ...