रिषिकेष, फरवरी 18 -- स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजूकेशन में दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। पुरुष वर्ग में आदर्श भट्ट की टीम और बालिका वर्ग में खुशी आर्या की टीम कबड्डी चैंपियन बनीं। मंगलवार को मुनिकीरेती स्थित स्वामी पूर्णानन्द डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजूकेशन में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ। महाविद्यालय के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि छात्रों के बेहतर भविष्य और सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल महत्वपूर्ण हैं। कॉलेज प्रबन्धक रतन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को खेल सहित विभिन्न गतिविधियों में आवश्यक रूप से प्रतिभाग करना चाहिए। इससे उनकी प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। प्राचार्य डॉ. जगमोहन भटनागर ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में आदर्...