पूर्णिया, अक्टूबर 8 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूर्णिया शहरी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों के साथ साथ गांव से राजनीतिक दलों के पोस्टर-बैनर हटाने लगे हैं। इसी कड़ी में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र सहनी के नेतृत्व में सभी पोस्टर-बैनर हटाये गये। इस संबंध में बीपीआरओ धर्मेंद्र सहनी ने बताया कि मंगलवार को राजनीतिक दलों के सभी बैनर एवं पोस्टर सार्वजनिक स्थलों से हटाने की कार्रवाई की गयी है। इस दौरान रानीपतरा के चांदी पंचायत, रजीगंज पंचायत, सहित डिमिया पंचायत के सभी सार्वजनिक स्थानों पर पंचायत के सचिव और कार्यपालक सहायक को भेज कर सभी दलों के बैनर पोस्टर को हटाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति किसी ...