मधेपुरा, अक्टूबर 14 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को न्यू एनआईसी हाल में सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तरनजोत सिंह ने कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने मतदाता सूची की तैयारी, मतदाता पर्ची के वितरण की तैयारी की समीक्षा करते हुए ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए एसएसटी, एफएसटी, एक्साइज टीम,बॉर्डर चेक पोस्ट को 24 घंटे कार्य में लगे रहने का निर्देश दिया। डीएम ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अर्द्धसैनिक बलों के आवासन के लिए चिन्हित सभी स्थलों पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं का भौत...