बगहा, नवम्बर 5 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बगहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उड़नदस्ता पदाधिकारी द्वारा बगहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ज्ञातव्य हो कि बगहा नगर परिषद क्षेत्र में काले रंग की चार पहिया वाहन चुनावी क्षेत्र में घूमता पाया गया। इस वाहन पर भारत सरकार तथा मेंबर ऑफ पार्लियामेंट का बोर्ड लगा हुआ था, जबकि वाहन निर्वाचन कार्य से संबंधित किसी पदाधिकारी या अधिकृत व्यक्ति को आवंटित नहीं था। निर्वाचन अधिकारियों ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। आयोग के निर्देशों के अनुसार किसी भी व्यक्ति को चुनाव अवधि में सरकारी पद, उपाधि या विशेष पहचान का उपयोग कर प्रचार करने की अनुमति नहीं होती। इसके बावजूद वाहन का उपयोग किया गया है।इस मामले में बगहा विस के उड़नदस्ता पदाधिकारी के द्वारा वाहन चालक, वाहन स...